करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

 


खूंटी, 5 अप्रैल (हि.स.)। अड़की प्रखंड के बीरबांकी पंचायत के सारूआमदा गांव के गोंडा पूर्ति (45) की शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट के संपर्क में आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि ग्रामीण की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह उस क्षेत्र में विद्युत तार गिरने एवं फाल्ट होने से बिजली कटी हुई थी। बिजली विभाग के कर्मी विद्युत लाइन में उत्पन्न फाल्ट को ठीक कर रहे थे। इसी बीच उक्त विक्षिप्त ग्रामीण गांव के बाहर 11 हजार वोल्ट के विद्युत खंभे में चढ़कर बैठ गया। उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। इधर विद्युत लाइन में उत्पन्न फाल्ट को दुरुस्त करने के बाद जैसे ही बिजली चालू की गई, वैसे ही विद्युत खंभे में चढ़कर बैठा ग्रामीण 11000 वोल्ट की चपेट में आ गया और विद्युत करंट से जलकर उसकी मौत हो गई।

बाद में गांव वालों की नजर जब उस पर पड़ी, तब चालू की गई बिजली को कटवाया गया। फिर इसकी सूचना अड़की थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और विद्युत खंभे से उसके शव को नीचे उतारा गया। आवश्यक प्रक्रिया के बाद पुलिस ने खूंटी सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल