महादेव मंडा परिसर में नये मंदिरों के निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
खूंटी, 3 मार्च (हि.स.)। स्थानीय महादेव मंडा परिसर में रविवार को खूंटी के बर्ड़ाइक परिवार और अन्य ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में महादेव मंडा परिसर में खाली पड़ी एक भूमि पर कुछ लोगों द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर किये गये भूमि पूजन पर विचार.विमर्श किया गया।
बैठक में सभी लोगों ने उक्त भूमि में मंदिर निर्माण के प्रयास का विरोध किया। बर्ड़ाइक परिवार एवं अन्य लोगों ने कहा कि महादेव मंडा परिसर में वर्षों पुरानी पूजा पद्धति, मंडा पूजा-मेला और अन्य रीति.रिवाज होते आ रहा हैं। ऐसे में उक्त भूमि पर निर्माण करने से यहां वर्षों से चली आ रही परंपरा पर बुरा असर पड़ने की संभावना है। महादेव मंडा परिसर में पूर्व की भांति ही पूजा, मेला और अन्य रीति-रिवाज को कायम रखने के लिए किसी प्रकार के निर्माण नहीं करने का निर्णय लिया गया।
इस संबंध में महादेव मंडा मेला टांड़ परिसर के उक्त प्लाॅट में एक सूचना बोर्ड भी लगाया गया। इसे लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल