जल संचयन के लिए श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनई नदी में बनाया बोरी बांध
खूंटी, 5 मई (हि.स.)। प्रचंड गर्मी के इस मौसम में ग्रामीणों को जल संकट का सामना ना करना पड़े इसे लेकर मुरहू प्रखंड के ग्राम मडगांव के ग्रामीणों ने रविवार को गांव के किनारे से बहने वाली बनई नदी में जल संचयन के लिए श्रमदान से बोरी बांध का निर्माण किया। मड़गांव के ग्रामप्रधान जुनास ढ़ोढ़राय ने बताया कि बालू के अवैध उठाव और प्रचंड गर्मी के कारण नदी की धारा सूखने लगी थी। स्थिति यह हो गई थी कि सप्ताह भर के अंदर नदी का पानी सूख जाता और गांव के लोगों को इस प्रचंड गर्मी में घोर जल संकट का सामना करना पड़ता।
जल संकट की इस समस्या के समाधान के लिए गत गुरुवार को ग्रामसभा की बैठक में बोरीबांध बनाने का निर्णय लिया गया था। इसी निर्णय के तहत सेवा वेलफेयर सोसाईटी से नामक संस्था के सहयोग से रविवार को नदी में बोरी बांध बनाया गया जिसमें गांव के अधिकांश लोगों ने श्रमदान किया। उन्होंने बताया कि बोरी बांध बनने के बाद नदी में तेजी से जल संचयन होने लगा है। नदी में जल संचयन होने से अब गांव के लोगों को इस गर्मी में पानी के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि गांव के सीमन से अब बालू का अवैध उठाव नहीं होने दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल