कुएं में डूबने से ग्रामीण की मौत

 


खूंटी, 16 नवंबर (हि.स.)। सायको थानांतर्गत बलंगा गांव निवासी मनसा मुंडा (59) ग्रामीण की गांव के एक कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सायको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार को उसे स्वजनों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल