विधायक ने ऑनलाइन तीन योजनाओं की रखी आधारशिला, एक का किया उद्घाटन
पलामू, 11 नवंबर (हि.स.)। हुसैनाबाद के क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने शनिवार को हैदरनगर स्थित शुक्रबाजार टू आंगनबाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। हुसैनाबाद के ग्राम बुधुआ राजस्व कचहरी, बैजली व खराड़ पर स्वास्थ्य उप केंद्र भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया।
मौके पर विधायक कमलेश ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के एक एक गांव का विकास किया जा रहा है। गांव की नाली गल्ली का निर्माण विधायक कोटा की राशि से जनता की सहमति लेकर किया जा रहा है। एक एक ग्रामीण सड़कों का जीर्णाेद्धार के अलावा नई सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा है। कई सड़कों व पुल के निर्माण की स्वीकृति के बाद निविदा की प्रक्रिया चल रही है। गांव गांव में छठ घाट का निर्माण किया गया है।
ग्रामीणों की मांग पर जल्द ही हैदरनगर छठ घाट पर डीप बोरिंग कराकर पानी की समस्या दूर करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विवाह मंडप का निर्माण बड़ी संख्या में कराया गया है। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।
विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए चार टीम बनाई गई है। चारों टीम अलग अलग गांव में स्वीकृत यज्ञों का शिलान्यास कर रही है। योजनाओं पर बेहतर कार्य कराने की जिम्मेदारी ग्रामीणों को दी है। कहीं गलत होता है तो उस गांव के लोग विधायक या उन्हें सूचना दे सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप