तीन राज्यों में जीत पर खूंटी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, निकाला विजय जुलूस

 


-देशवासियों को प्रधानमंत्री पर अटूट विश्वास: नीलकंठ मुंडा

खूंटी, 3 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हिंदी क्षेत्र वाले तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भाजपा की हुई बंपर जीत की खुशी में भाजपाइयों ने रविवार की शाम खूंटी में जमकर जश्न मनाया। मतगणना के दौरान रुझानों में जैसे ही तीनों राज्यों में भाजपा जीत की ओर अग्रसर होती रही, वैसे ही शहर में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पटाखे फोड़ कर अपनी खुशियां दर्शाने लगे।

दोपहर बाद जब भाजपा की जीत सुनिश्चित होने लगी, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाम चार बजे शहर के प्रमुख नेताजी चौक में बाजे-गाजे के साथ जश्न मनाया और आतिशबाजी के साथ लोगों के बीच लड्डू बांटकर खुशियों को साझा किया। काफी देर तक नेताजी चौक में खुशियां मनाने के बाद वहां से विजय जुलूस निकाला गया, जो शहर के नेताजी चौक का परिभ्रमण करते हुए वापस नेताजी चौक तक पहुंचा। विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ता मोदी-मोदी और मोदी है तो मुमकिन है आदि नारे लगाते चल रहे थे।

मौके पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पार्टी की इस जीत से यह स्पष्ट हो गया कि देश की जनता में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अटूट विश्वास है। उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को दिया।

इस अवसर पर सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, विभागीय प्रतिनिधि ज्योतिष भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश