राम भक्तों ने विधायक को दिया अयोध्या चलने का आमंत्रण
खूंटी, 13 जनवरी (हि.स.)। भगवान श्रीराम लल्ला की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले प्राण प्रतिष्ठा सामरोह को लेकर शहर से लेकर गांव और कस्बों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और आरएसएस के स्वयंसेवक लगातार घर-घर जाकर पूजित अक्षत का वितरण कर समारोह का भागीदार बनने के लिए लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को विहिप के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष एमपी सिंह के नेतृत्व में महिला-पुरुषों ने तोरपा के विधायक कोचे मुंडा के ममरला स्थित आवास जाकर उन्हें अक्षत और निमंत्रण दिया। मौके पर विधायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि साढ़े पांच सौ साल के लंबे संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान के बाद हमें इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह और प्रत्यक्षदर्शी बनने का सौभाग्य मिला है। वास्तव में हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं। बाद में रामभक्तों ने तोरपा के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा और अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा के अलाव कई अन्य गणमान्य लोगों को भी पूजित अक्षत और निमंत्रण दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल