डुमरगढ़ी के सात लोगों को मिलेगा वनाधिकार पट्टा

 


खूंटी, 29 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला वन अधिकार समिति लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा कर्रा प्रखंड के डुमरगड़ी ग्राम के सात लाभुकों के व्यक्तिगत दावों को स्वीकृत किया गया।

बैठक के दौरान राजस्व विभाग के पदाधिकारी, वन विभाग के पदाधिकारी, ग्राम वन अधिकार समिति एवं ग्राम सभा के प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति से प्राप्त कर्रा प्रखंड अंतर्गत डुरगड़ी ग्राम के सात व्यक्तिगत दावों के लाभुकों को पट्टा वितरण कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल