(अपडेट) चुटूपालू घाटी में ट्रेलर पलटा, चपेट में आई बाइक व इनोवा कार, एक की मौत
करीब पांच घंटे तक जाम रहा एनएच-33
रामगढ़, 17 अक्टूबर (हि.स.)। रांची-पटना मुख्यमार्ग अंतर्गत चुटूपालू घाटी में गुरुवार को पाइप लदा ट्रेलर पलटने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद ट्रेलर में लदा पाइप सड़क के बीचों-बीच बिखरने से रांची-पटना मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। वहीं ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक व एक इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई। जानकारी के अनुसार रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे पाइप लदा ट्रेलर (आरजे 14 जीजे 3479) चुटूपालू घाटी में असंतुलित हो गया और डिवाइडर से टकराते हुए सड़क के बीचोबीच पलट गया। इस दौरान ट्रेलर की चपेट में आने से होंडा साइन बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, इंनोवा कार ( जेएच 01एफजी 8368) पाइप के बिखर जाने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार में सवार लोग बाल बाल बच गए।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दोनों घायल युवकों व ट्रेलर चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टर ने ओरला मांडू निवासी 30 वर्षीय अशोक यादव पिता स्व छात्रधारी महतो को मृत घोषित कर दिया। सड़क जाम समाप्त कराने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश