उपायुक्त ने कार्यालय में लगाया जनता दरबार, समस्याओं से हुए अवगत

 


पलामू, 15 दिसंबर (हि.स.)।उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने के लिए अनुरोध किया। जनता दरबार में आयी समस्याओं का अवलोकन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।

पाटन थाना क्षेत्र के दिव्यांग अरुण कुमार को उपायुक्त ने अपने निजी स्तर से एक हजार रुपये की आर्थिक मदद की और ट्राय साइकल देने का आश्वाशन दिया। विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टोना निवासी शौकत अली अंसारी ने उपायुक्त से बिजली बिल माफी योजना का लाभ देने का निवेदन किया। राजकीय मध्य विद्यालय आक़ाबासा के सहायक शिक्षक गुलाम सखर अंसारी और न्यू उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक अभिमन्यु ने उपायुक्त से मानदेय भुगतान करवाने का अनुरोध किया।

जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि से सबंधित कई आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप