पोक्सो एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस ले गई रिमांड पर

 




दुमका, 21 जनवरी (हि.स.)।जिले के जामा थाना पुलिस की सहयोग से यूपी पुलिस मंगलवार को पोक्सों एक्ट के एक आरोपित को गिरफ्तार कर रिमांड पर अपने साथ ले गई। पुलिस ने आरोपित काे जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपित शिबू कुमार मंडल उर्फ शिवम उर्फ शिवनाथ मंडल है।

जानकारी के अनुसार आरोपित शिबू कुमार मंडल को यूपी की पुलिस गिरफ्तार कर गुजरात के अहमदाबाद लेकर गयी। मामले में उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काटांड गांव के शोएब अंसारी ने दाे सितंबर 2024 को अपने नाबालिग बहन को भगाने की शिकायत शक्तिनगर थाना में दर्ज कराया था।शोएब ने 30 अगस्त 2024 को 17 वर्षीय बहन को भगाये जाने की सूचना थाना को दिया। इस पर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव से आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। गिरफ्तार आरोपित को यूपी पुलिस गुजरात के अहमदाबाद ले गयी। इससे पता चलता है कि अहमदाबाद के भी किसी मामले में आरोपित की संलिप्तता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार