अंडरएज बताकर मेरिट लिस्ट से नाम हटाए जाने से नाराज होमगार्ड अभ्यर्थियों ने जाम किया समाहरणालय गेट

 


पलामू, 12 मार्च (हि.स.)। होमगार्ड अभ्यर्थियों ने मंगलवार को समाहरणालय गेट जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। सारे अभ्यर्थी होमगार्ड बहाली में अंडरएज बताकर मेरिट लिस्ट से नाम हटाये जाने से नाराज थे। गेट जाम रहने के कारण अंदर और बाहर आने जाने का सिलसिला कुछ देर तक थमा रह गया। सूचना मिलते ही सदर अंचलाधिकारी अमरजीत सिंह बलहोत्रा एवं शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार मौके पर पहुंचे और नाराज अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

प्रदर्शन कर रहे होमगार्ड अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि वे अंडरएज थे या अन्य कोई त्रुटि थी तो फार्म भरते समय या दौड़ लगाते समय ही उनका नाम हटा देना चाहिए था लेकिन मेरिट लिस्ट के बाद छंटनी करना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। मेरिट लिस्ट में शामिल सभी अभ्यर्थियों को ज्वाइन कराया जाए नहीं तो इसी तरह से चरणबद्ध आन्दोलन किया जायेगा।

मौके पर सदर सीओ एवं थाना प्रभारी ने नाराज अभ्यर्थियों को बताया कि 01 जनवरी, 2023 को जिनकी उम्र 19 वर्ष पूरी हो चुकी है, वैसे लोगों ने अपना आवेदन दिया है, उसमें कोई त्रुटि होगी तो सुधार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि जिनकी उम्र 19 से कम होगी उस पर विचार नहीं किया जा सकता।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने होमगार्ड बहाली में भाग लिए हुए अभ्यर्थियों से मुलाकात की। अभ्यर्थियों के साथ पलामू समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश