उग्रवादियों की पिटायी से जख्मी पीड़ितों से मिले प्रशांत किशोर, राज्य सरकार को बताया अपंग

 


पलामू, 22 मई (हि.स.)।जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के खैरादोहर पंचायत अंतर्गत सलैया खुर्द में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुत कमिटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों ने पुलिस मुखबीर बताकर लाठी डंडे से मार कर लल्लू सिंह व उनके परिवार के सदस्यों जख्मी कर दिया है। पिटायी से जख्मी एवं मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत लल्लू सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों को देखने के लिए पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर के पुत्र सह युवा नेता प्रशांत किशोर बुधवार को पहुंचे। पीड़ितों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर से मिलकर बात की और कहा कि जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद के लिए तैयार हूं।

युवा नेता किशोर ने कहा कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की बेरहमी से की गई मारपीट की घटना की कड़ी निंदा करता हूं। कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक मामले और नक्सली गतिविधियों पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जबसे हेमंत की सरकार बनी है, तबसे झारखंड में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ते जा रही हैं, ये सरकार हर मामले में अपंग सी साबित हो रही है। वही खासकर पलामू क्षेत्रों में उग्रवादियों एवं नक्सलियों की गतिविधियों दिन ब दिन बढ़ते जा रही है, इसलिए पलामू प्रशासन से मांग है कि नक्सली गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए ऐसे लोगों पर अंकुश लगाएं, ताकि ग्रामीणों का विश्वास प्रशासन पर बना रहे। मौके पर युवा नेता के साथ अखिलेश पांडेय, सन्तोष उपाध्याय उपस्थित थे।

15 से 20 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादियों ने सोमवार रात्रि में सलैया खुर्द ग्राम के बिचला टोला व सलैया खूर्द में पहुंचकर लल्लू सिंह ( 60) , जिरमानिया देवी ( 58) , रंजन कुमार सिंह ( 30) प्रेमशंकर सिंह (30 ) , भूषण सिंह (30 ), करताल सिंह, जितेन्द्र सिंह ( 28) , शीतल सिंह (60 ) के साथ मारपीट की थी। घटना के पीछे आपसी विवाद एवं पुलिस मुखबीर होने का मामला सामने आ रहा है। लल्लू सिंह ने बताया कि पिटायी के दौरान उग्रवादियों ने उसे पुलिस मुखबीर बताया था। बीच बचाव करने पर उसके रिश्तेदार एवं अन्य लोगों की पिटायी की गयी।

15 उग्रवादियों पर एफआइआर

इस संबंध में टीएसपीसी के टॉप कमांडर नगीना, गौतम, जितेंद्र समेत 15 उग्रवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 325, 307 एवं 17 सीएलए एक्ट लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप