गौवंशीय पशु लदा दो ट्रक जब्त, छह मवेशी की मौत
दुमका, 20 जुलाई (हि.स.)। जिले के जामा थाना पुलिस ने अवैध रुप से ले जा रहे गौवंशीय पशु लदा दो ट्रक को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पालाजोरी दुमका बायपास मार्ग के लकड़जोरिया मोड़ के समीप जामा थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दोनों गौवंशीय लदा ट्रक को पकड़ा गया।
दोनों मिनी ट्रक में 60 पशु को लादकर बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही दोनों गाड़ी के चालक गाड़ी खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस पशु समेत गाड़ी को जब्त कर थाना ले आयी। इसमें आधा दर्जन मवेशी गाड़ी में मृत पाया गया। इसमें 2 गाय एवं 4 बछड़ा शामिल है। जबकि एक दर्जन पशु की स्थिति खराब बतायी जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के सहयोग से घायल मवेशियों का इलाज पशु चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है। कुल जब्त गौवंशीय पशुओं में 38 जर्सी गाय एवं 22 बछड़ा शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों गौवंशीय लदा गाड़ी नंबर जेएच 04 डब्लू/9459 एवं बीआर 11 जीई/8724को जब्त किया गया। इस मामले में दोनों गाड़ी के मालिक एवं चालक सहित पशु व्यापारी मुकेश कुमार यादव को आरोपित बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना