दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत
खूंटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी-रांची रोड में बुधवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना बिरसा मृग विहार के समीप सुबह लगभग आठ बजे हुई। यहां किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लगभग 35 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर खूंटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। समाचार भेजे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
शव का पोस्टमार्टम कर उसे शीत गृह में सुरक्षित रख दिया गया है। पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है। दूसरी दुर्घटना कालामाटी और मैनुगढ़ा के बीच पूर्वाह्न लगभग 11 बजे हुई, जिसमें होंडा ईऑन कार ने एक टीवीएस मोपेड को सामने से अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में टीवीएस मोपेड का चालक एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग घायल वृद्ध को उठाकर इलाज के लिए खूंटी सदर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन में घायल को केएस गंगा नामक निजी अस्पताल में ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान धुर्वा जगन्नाथपुर निवासी डॉ रमाकांत मिश्रा (73) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि डॉ रमाकांत मिश्रा का हरदाग में एक क्लिनिक है। बुधवार सुबह क्लिनिक आने के बाद वे कालामाटी क्षेत्र के एक मरीज को देखने अपने मोपेड से कालामाटी की ओर आ रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया। इस संबंध में खूंटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल