खनन पदाधिकारी ने की छापामारी, दो लाख घनफीट अवैध बालू जब्त, 10 लोगों पर प्राथमिकी
खूंटी, 9 जून (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के आदेश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स ने रविवार को जरियागढ थाना क्षेत्र के बकसपुर, लापा, मोरहाटोली और कौवाखाप ग्राम में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर कारो नदी के समीप अवैध रूप से भंडारित दो लाख घनफीट अवैध बालू को जब्त किया। इसको लेकर दर आरोपितों के खिलाफ जरियागढ़ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त सभी आरोंपित बालू के अवैध खनन एवं भंडारण बिक्री तथा व्यापार में संलिप्त हैं। उन्होंने बताया कि कारो नदी एवं आसपास के क्षेत्र में अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के क्रम में पाया गया कि कारो नदी से बालू का अवैध खनन कर नदी के समीप लापा, बकसपुर, मोरहाटोली और कौवाखाप (जलंगा) में भंडारण किया गया है। जांच में पाया गया कि भंडारण स्थल पर बालू के भंडारण कें लिए वैध अनुज्ञप्ति निर्गत नहीं है और न ही बालू खनन की अनुमति है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल