आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण संपन्न
रामगढ़, 28 नवंबर (हि.स.)। डीएमएफटी अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण के उपरांत जिले के छह प्रखंड पतरातू, रामगढ़, चितरपूर, दुलमी, गोला और मांडू की 229 आंगनबाड़ी सेविकाओं की दो दिवसीय मूल्यांकन छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल भवन में गुरुवार को संपन्न हुआ।
इस मूल्यांकन के पश्चात मूल्यांकन में उत्तीर्ण सभी सेविकाओं को प्रि-स्कूल एंड डे केयर फैसिलिटेटर बनने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। गैर सरकारी संस्था तितली के द्वारा रामगढ़ जिला प्रशासन की देख-रेख में मार्च और जून महीने में रामगढ़ के 260 सेविकाओं का प्रशिक्षण हुआ था। इसमें सेविकाओं को शिक्षा में बच्चों के साथ क्या-क्या गतिविधि करनी चाहिए। इन सब के बारे में प्रशिक्षण दिया गया था। प्रबंधन एवं उद्यमिता तथा व्यावसायिक कौशल परिषद के द्वारा स्किल इंडिया के तेहत स्कूल एंड डे केयर फैसिलिटेटर का प्रमाण पत्र जिला में पहली बार दिया जाएगा और यह सभी सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ प्रि-स्कूल होने का दर्जा भारत सरकार देती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश