बाइक सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम
रामगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग अंतर्गत रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर नया मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तरमांडू के असना टोला निवासी करीब 36 वर्षीय अजय मुंडा अपने साथी 35 वर्षीय टोमना मुंडा के साथ चितरपुर जा रहे थे। इसीबीच नया मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अजय मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टोमना मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल रामगढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर अजय मुंडा के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, परिजनों ने शव को स्ट्रेचर में ही लेकर बाहर निकले और सड़क पर रखकर रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग घंटों जाम कर दिया। घटना के बाद परिजनों को समझाने के लिए रजरप्पा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार जाम स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। इस दौरान उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश