पुण्यतिथि पर जवान कुंवर सिंह मुंडा को दी गई श्रद्धांजलि

 


खूंटी, 14 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में पांच वर्ष पूर्व आज ही के दिन आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त करने वाले सीआरपीएफ के वीर जवान कुंवर सिंह मुंडा को सीआरपीएफ 94 बटालियन द्वारा रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बलिदानी जवान की पुण्यतिथि के अवसर पर सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह के निर्देश पर सहायक कमांडेंट राजेंद्र सिंह अन्य जवानों के साथ पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थानातर्गत उनके पैतृक गांव तिरला गए और गांव में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सलामी दी। मौके पर उनके पुत्र और पुत्रवधू को पुष्पगुच्छ और शाल देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल