चुटुपालू घाटी में टकराया ट्रेकर, पिकअप वैन और बस, बाल-बाल बचे यात्री
रामगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। रांची-पटना एनएच 33 पर रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में शनिवार को एक बड़ी घटना टल गई। रांची से रामगढ़ आ रहे यात्रियों से भरा ट्रेकर (बीआर 14 पी 1499), पिकअप वैन संख्या (जेएच 14 एम 5191) और बस संख्या जेएच 09 बीटी 1686 आपस में टकरा गए। घटना के बाद रांची से रामगढ़ आने वाली मार्ग करीब तीन घंटे तक अवरुद्ध हो गई। हालांकि इस घटना में ट्रेकर और बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। वही, ट्रेकर में सवार मात्र एक यात्री चितरपुर निवासी 60 वर्षीय बंधु चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें एनएचएआई के एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इधर, घटना सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश