उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीम को कार्य और दायित्व से कराया गया अवगत

 


खूंटी, 8 अप्रैल (हि.स.) । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उड़नदस्ता टीम एवं स्थैतिक निगरानी टीम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उक्त टीमों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

साथ ही सी-वीजील एप्प के माध्यम से आन लाइन रिर्पाेटिंग का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं स्वच्छ चुनाव संपन्न कराने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। चुनाव कार्यों के सफल संचालन में आप लोगों की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने उक्त टीमों के कार्य व दायित्वों की चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि कार्य शैली में बदलाव लाकर सघन वाहन जांच चलाया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि उड़न दस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीम नकदी का अवैध अदान-प्रदान, शराब वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं जो मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हो, उसका पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जांच की समस्त प्रकिया का वीडियो ग्राफी कराकर कृत कार्रवाई को सीवीजील पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने निर्देश दिया कि मॉडल कोड आफ कंडक्ट के तहत सार्वजनिक स्थलों एवं व्यक्तिगत दीवारों पर राजनैतिक दलों से संबंधित पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन व लगाए गए झंडों के अनुमति पत्र का अवलोकन कर सत्यापन आवश्यक रुप से करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति के पास 50 हजार से अधिक की राशि पाये जाने पर सीज कर लें और संबंधित रिपोर्ट को जिला स्क्रिनिंग कमिटि को प्रेषित करें, जो जब्त राशि की प्रवृति का पता लगाकर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल