पाड़िपुड़िंग जलप्रपात में डूबने से सैलानी की मौत
खूंटी, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पाड़िपुड़िंग जल प्रपात में रविवार को डूबने से संतोष कुमार मेहता(40) सैलानी की मौत हो गई। संतोष मेहता रांची स्थित अध्ययन केंद्र नाम कोचिंग संस्थान के संचालक थे। संतोष मेहता रविवार को अपने कोंचिंग सेंटर के 40 छात्र-छात्राओं के साथ पाड़िपुड़िंग जलप्रपात पिकनिक आये थे। नहाने के दौरान वह जलप्रपात में डूब गये और वहीं उनकी मौत हो गई।
अब तक पाड़िपुड़िंग जल प्रपात में डूबने से चार सैलानियों की मौत हो चुकी। घटना की जानकारी मिलते ही तपकारा के पुलिस अवर निरीक्षक बलराम कुमारऔर अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
संतोष मेहता के साथ पिकनिक मनाने आये छात्राओं और शिक्षकों ने बताया कि वे सभी बस से पिकनिक मनाने आये थे। जलप्रपात में जिस समय संतोष मेहता डूबे, उस समय उनकी सांसें चल रही थीं। यदि वहां कोई मोटरसाइकिल या कोई अन्य छोटा वाहन मिल जाता और समय से संतोष को अस्पताल पहुंचाया दिया गया होता, तो शायद उनकी जान बच जाती, पर न तो किसी ने बाइक दी और न ही वहां के पर्यटन मित्रों ने उनकी कोई सहायता की।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल