बाल विवाह को रोकना हम सबकी जिम्मेवारी: दिनेश कुमार
खूंटी, 7 नवंबर (हि.स.)। मुरहू प्रखण्ड के मारंगटोली गांव में झारखण्ड महिला उत्थान और कैलाश सत्यार्थी चाइल्ड फाउंडेशन के सहयोग से मंगलवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान पीटर मुंडू ने की। कार्यक्रम में जिला समन्वयक दिनेश कुमार ने कहा कि बाल विवाह समाज की बहुत बडी समस्या है। हम सभी को एकजुट होकर इस समस्या का समाधान निकालना होगा।
हम सभी का दायित्व है कि हमारे गांव-समाज में किसी भी लडकी की शादी 18 साल से कम उम्र में न हो और किसी भी गांव की लडकी का यौन-शोषण न हो। मौके पर ग्राम पंचायत सचिव विश्वनाथ ने कहा कि हम सभी एक दूसरे के साथ मिलकर अपने गांव एवं पंचायत गोड़ाटोली को बाल विवाह मुक्त गांव और पंचायत बनाएंगे, ताकि कोई भी लडकी बाल विवाह का शिकार न हो। इस दौरान सीएसडब्लू बिमला ने बाल श्रम, बाल तस्करी पर विस्तृत जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल