महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार, 25.25 ग्राम हेरोइन बरामद

 




पलामू, 15 जनवरी (हि.स.)। डालटनगंज के जेलहाता में हरी निवास के पास विभूति निकेतन के पीछे झोपड़ी से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 25.25 ग्राम हेरोइन और 1750 रुपये बरामद किए गए हैं। ये लोग हेरोइन का कारोबार करते थे। पूर्व में महिला का पति इसी आरोप के तहत जेल गया था।

गिरफ्तार आरोपियों में राजा उरांव पुत्र गेंदा उरांव, मोहित कुमार पुत्र स्व. मदन साव एवं अजंती देवी पत्नी अप्पू उरांव शामिल हैं। शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह को सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि अप्पू उरांव को हेरोइन बेचने के आरोप में जेल भेजे जाने के बाद उसकी पत्नी अजंती इस अवैध धंधे में शामिल है। सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और तीनों को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप/वीरेन्द्र