बोकारो में हाथी के हमले में तीन की मौत

 






बोकारो, 25 फरवरी (हि.स.)। ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड में रविवार की सुबह झुंड से बिछड़े हुए एक हाथी ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें कोदवाटांड निवासी 65 वर्षीय सनू मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाओं चैलियाटांड की सुहानी हेम्ब्रम और ललपनिया निवासी मंजरी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

/चंद्र प्रकाश