हजारीबाग में पाइप फटने से पानी की हो रहा बर्बादी
May 8, 2024, 18:58 IST
हजारीबाग, 8 मई (हि.स.)। फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कंचन ग्राउंड स्टेडियम राज रेस्टोरेंट के सामने पिछले 15-20 दिनों से पानी का पाइप फटा हुआ है, जिससे पानी की बर्बादी के साथ ही सड़क भी खराब हो रही है। जनता पानी के लिए परेशान है जबकि रोड पर इतना पानी बह जाता है कि सारे शहर की प्यास बुझ सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल /चंद्र प्रकाश