आर 1-5 बाइक चुरा कर भाग रहे थे चोर, पुलिस ने दबोचा
रामगढ़, 17 अक्टूबर (हि.स.)।रामगढ़ थाना क्षेत्र के मरार इलाके में आर 1-5 बाइक चोरी करने वाला गैंग पकड़ा गया है। बुधवार की रात गैंग के तीन सदस्यों ने आर 1-5 बाइक चोरी की प्लानिंग की थी।
वह लोग बाइक चुराकर भाग रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मरार के मिश्रा टोला निवासी कर्मा मुंडा के घर में लगी बाइक जेएच 24 जे 3392 की चोरी बुधवार की रात हुई थी। इस मामले में कर्मा मुंडा ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और अपनी बाइक ढूंढने के लिए साथियों के साथ निकल पड़ा।
रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि इफीको फॉल के पास कुछ लोग बाइक लेकर जा रहे हैं। बाइक चोरी करने वालों में मरार के ही संदीप मिश्रा, तुषार मिश्रा और गोलू मिश्रा शामिल हैं। जब उनका पीछा किया गया तो संदीप मिश्रा उनके हत्थे चढ़ गया। तुषार और गोलू भागने में सफल रहे। पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली। गिरफ्तार चोर को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है।
वारंटी हुआ गिरफ्तार
रामगढ़ पुलिस में छापेमारी अभियान के दौरान एक वारंटी शंभू कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। शंभू यादव, साहू कॉलोनी, गोला रोड का निवासी है। उसके खिलाफ वर्ष 2008 में मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट निर्गत किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश