बैंक ऑफ़ इंडिया की एटीएम उखाड़ ले गये चोर, पर खोलने में रहे नाकाम

 




खूंटी, 20 जनवरी (हि.स.)। खूंटी शहरी इलाकों में चोर दुस्साहस का परिचय देते हुए शहर में भगत सिंह चौक स्थित बैंक आफ इंडिया की एटीएम मशीन को उखाड़ कर एक गैरेज तक ले गये, पर वे एटीएम को खोल नहीं पाये और एटीएम की रकम सुरक्षित रह गई। जानकारी के अनुसार शनिवा रात एटीएम सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर चोर एटीएम मशीन को उखाड़ कर सड़क किनारे एक गैराज के पास ले गए थे। वहां एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया गया।

एटीएम मशीन तोड़े जाने की आवाज सुनकर कुछ लोगों को चोरी होने की आशंका हुई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। देर रात सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन दूर से ही पुलिस वाहन को आता देख चोर एटीएम मशीन को वहीं छोड़ भाग निकले। पुलिस किसी गैराज में चोरी हाने की सूचना पर वहां पहुंची थी, लेकिन वहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि चोर एटीएम को ही खोलकर वहां ले आए थे। बाद में एटीएम मशीन को वहां से पुलिस थाना ले गई। खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एटीएम मशीन से चोर पैसा निकालने में सफल नहीं हो पाए। इस संबंध में खूंटी थाने में बैंक मैनेजर के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल