टाटा कंपनी के कर्मचारी के घर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

 




रामगढ़, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में टाटा कंपनी के कर्मचारी के घर में चोरी करने वाले काे गिरफ्तार

कर लिया गया है। इस मामले की जानकारी मंगलवार को रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को सूचना मिली थी कि टाटा कंपनी के कर्मचारी महताब आलम के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा रात्री में ताला तोड़कर क्वार्टर से लाखो रुपया का सामान की चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में अज्ञात चोर के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार कांड का सफल उद्भेदन एवं चोरी गयी सामान की बरामदगी के लिए टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई। इस दौरान अभियुक्त राजू रजक पिता जालो रजक ईसीसी कॉलोनी पानी टंकी घांटोटांड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर कांड में चोरी गयी सभी समान और जेवर को बरामद किया गया ।

रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि राजू रजक ऐसो आराम के लिए चोरी करता था। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को यह बताया कि कुछ दिन पहले उसके घर से एक छोटा सा सीलिंग फैन चोरी हो गया था। जिसकी वजह से उसे गर्मी में रात गुजारनी पड़ रही थी। इसके बाद उसने चोरी का प्लान बनाया और महताब आलम के घर में लगे कूलर को भी उसने इसी नियत के तहत चोरी किया। चोरी किए गए कूलर को लगाकर वह अपने घर में ही सो रहा था। उसने महताब आलम के घर से सोने और चांदी के जेवरात भी चोरी किए थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। छापेमारी में मांडू सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना