मुख्यमंत्री बहन-बेटी माई-कुई योजना के फर्जी फॉर्म मिलने की शिकायत: डीसी

 


बोकारो, 13 जुलाई (हि.स.)। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री बहन – बेटी माई - कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के फर्जी फार्म के जरिए की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। जिला प्रशासन इन धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।

कई माध्यमों से जानकारी मिली है कि कुछ लोग इस सरकारी योजना के लिए फॉर्म भरने और जमा करने के लिए अवैध रूप से राशि वसूल रहे हैं। यह गतिविधि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से प्रकाश में आई है।सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, पियूष ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के लिए अभी तक कोई आधिकारिक फॉर्म विभाग द्वारा जारी या जिला द्वारा वितरित नहीं किया गया है। केवल विभागीय संकल्प (अधिसूचना) प्राप्त हुई है। मामला प्रकाश में आने के बाद सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों,अंचलाधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा ने कहा कि मुख्यमंत्री बहन-बेटी माई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। अगर जिला प्रशासन को इस योजना से संबंधित झूठे विज्ञापन, फॉर्म के अवैध वितरण या कालाबाजारी के संबंध में कोई जानकारी मिलती है, तो संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विभाग द्वारा आधिकारिक फॉर्म उपलब्ध होने के बाद उन्हें निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार / शारदा वन्दना