बोकारो में ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों ने एक को उतारा मौत के घाट

 




बोकारो, 18 जुलाई (हि.स.)। बोकारो के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के पास गुरुवार को शंकर रवानी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने युवक पर दर्जनों राउंड फायरिंग की। घटना के बाद स्थानीय लोग शंकर रवानी को बोकारो जेनरल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह शंकर रवानी अपनी गाड़ी धुलवाने के लिए बसंती मोड़ स्थित मस्तान बाबा वाशिंग सेंटर पहुंचा था। गाड़ी को वाशिंग में देकर वह एक दुकान पर बैठकर लोगों से बातचीत कर रहा था। तभी बाइक सवार अपराधी आए और उस पर ताबड़तोड़ गोली चला दिया। अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की।

वारदात के बाद सिटी डीएसपी आलोक रंजन मौके पर पहुंचे व घटना का जायजा लिया। मौके वारदात से पुलिस को दर्जनों नखोखे बरामद हुए हैं। घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। सिटी डीएसपी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार / शारदा वन्दना