(अपडेट) कम हो रहा है टुनगांव और डुमरदगा के ग्रामीणों के बीच उत्पन्न तनाव, पुलिस कर रही है कैंप
खूंटी, 28 मार्च (हि.स.)। कर्रा थाना क्षेत्र के जलटंडा बाजार में बुधवार को एक युवती के साथ छेड़छाड़ और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद दो पक्षों में उत्पन्न तनाव अब धीरे-धीरे थमता जा रहा है। मारपीट की घटना के बाद डुमरदगा सहित इअन्य कई गांवों के ग्रामीण पारंपरिक हथियार के साथ देर रात टुनगांव पहुूंच गये थे।
पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ था और ग्रामीण लौट गये थे। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को उत्पन्न टकराव की स्थिति ऊपर से भले ही शांत दिखाई दे रहीहै, लेकिन दोनों तरफ के लोगों में अब भी अंदर ही अंदर आक्रोश कायम है। दोनों पक्षों द्वारा कर्रा थाने में अलग-अलग प्राथमिक दर्ज कराई गई है। दूसरे दिन भी टुनगांव में पुलिस कैम्प कर रही है। मामले को लेकर गुरुवार को डुमरदगा मे विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की बैठक हुई है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखी हुई है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो। दोनों पक्षो कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल