रामगढ़ में मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कोषांग की बैठक
रामगढ़, 15 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को स्वीप कोषांग की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में हुई। बैठक स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में हुई।
बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी ने सभी महाविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों को मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में चार-चार वॉलिंटियर एवं दो कैंपस एंबेसडर का चयन करने का निर्देश दिया। सभी कॉलेजों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम वर्मा, पीपीआईए फेलो श्वेता कुमारी, स्वीप कोषांग के पदाधिकारी, कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश