ससुराल में फांसी के फंदे से लटकी नवविवाहिता, कमरे से मिला सुसाइड नोट

 


मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, ससुराल वाले बोले की खुदकुशी

रामगढ़, 27 फरवरी (हि.स.) । रामगढ़ शहर की रेलवे स्टेशन के समीप आदर्श नगर मोहल्ले में एक नवविवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। मंगलवार को भी इस वारदात ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कमरे से विवाहिता के शव को जप्त किया। पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि मृतका रेखा कुमारी की उम्र 26 वर्ष थी और आठ महीने पहले ही उसकी शादी विवेक पाठक के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके संबंध को लेकर मृतका के मायके वालों ने कई तरह के आरोप लगाए हैं। जिस वक्त रेखा कुमारी की मौत हुई उस वक्त घर में उसकी सास शकुंतला देवी और दो छोटे भतीजे मौजूद थे।

सास, ससुर और गोतनी के साथ रहती थी रेखा

आदर्श नगर में ससुर शिववचन पाठक, सास शकुंतला देवी, गोतनी और दो भतीजे के साथ रेखा रहती थी। उसका पति विवेक दिल्ली में रहकर जिओ साइंटिस्ट की तैयारी कर रहा है और उसका भैसुर भी किसी दूसरे राज्य में ही काम करता है। यहां उसकी गोतनी भी एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका का काम करती है। मंगलवार की सुबह नौ बजे ससुर शिव वचन पाठक नाश्ता करने के बाद घर से निकल गए थे। उसकी गोतनी भी स्कूल चली गई थी। सास शकुंतला देवी ने बताया कि रेखा ने उन्हें नाश्ता दिया और नहाने के लिए कहा। इसी बीच वह अपने कमरे में चली गई और फिर बाहर नहीं निकली। जब बच्चों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं आया। सास ने भी घबरा कर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। बाद में आसपास के लोगों को बुलाकर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो रेखा की लाश पंखे से झूलती हुई मिली।

मायके वालों ने कहा प्रताड़ित होती थी रेखा

घटना की सूचना पाकर मृतका रेखा के परिजन भी रांची से रामगढ़ पहुंचे। रेखा के भाई पवन शुक्ला ने बताया कि एक जून 2023 को उसने अपनी बहन की शादी की थी। शादी के बाद ससुराल में अक्सर खाना बनाने और खाने को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था। कई बार उसे बच्चे को लेकर भी ताना दिया जाता था। इन सभी मुद्दों पर रेखा अपनी मां से बात भी करती थी।

मैं नहीं एडजस्ट कर पाई, मां मुझे माफ कर दो

जिस कमरे में रेखा ने अपनी जीवन लीला समाप्त की वहां से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। जिसमें रेखा ने यह लिखा है कि वह अपने ससुराल में एडजस्ट नहीं कर पा रही है। उसने एडजस्ट करने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही। इस सुसाइड नोट में उसने अपनी मां से माफी भी मांगी है। यह सुसाइड नोट दंडाधिकारी को दे दिया गया है और इसकी पूरी जांच होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश