विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का लिया संकल्प
Jan 18, 2024, 20:06 IST
खूंटी, 18 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा माह के तहत राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय मुरहू में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने जिले में हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के स्वर्णिम नियमों को बताया।
साथ ही हिट एंड रन, एम्बुलेंस डायल-108, पुलिस डायल-100, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, यातायात नियमों एवं ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने के लिए जागरूक करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल