रामगढ़ के विवा इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट्स लीगल लिटरेसी क्लब की स्थापना

 






रामगढ़, 27 जुलाई (हि.स.)। जिले के विवा इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट्स लीगल लिटरेसी क्लब की शुरुआत की गई है। झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे के मार्गदर्शन में शनिवार को क्लब की शुरुआत हुई। इस क्लब का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कानूनी ज्ञान से सशक्त बनाना और उन्हें उनके विधिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार एवं व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के रजिस्ट्रार हर्षित तिवारी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कानूनी साक्षरता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कानूनी साक्षरता न केवल ज्ञान का साधन है, बल्कि यह समाज में न्याय और समानता की स्थापना के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है।

पीडीजे ने दी लीगल लिटरेसी क्लब के उद्देश्य की जानकारी

मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे ने बच्चों को समय के सदुपयोग और जीवन में समय प्रबंधन के महत्व के बारे में बतलाया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को लीगल लिटरेसी क्लब के उद्देश्य और आगामी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। क्लब के सदस्य स्कूल के विभिन्न कक्षाओं से चयनित किए गए हैं, जो नियमित रूप से विधिक साक्षरता शिविर, कार्यशालाएं, और चर्चाओं का आयोजन करेंगे। इस अवसर पर छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलवी विजय कुमार सिंह एवं उमेश कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार, शिखा सिंह, बाल भूषण मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद, मधु ओरांव, मुर्तुजा अली, सोमेश कुमार, राहुल कुशवाहा आदि शिक्षकों ने सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह