गुरुकुल खूंटी के 28 छात्रों को मिला नियुक्ति पत्र, दी गई विदाई

 


खूंटी, 26 जून (हि.स.)। राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ी जाति कल्याण विभाग एवं प्रेझा फ़ाउंडेशन ने बुधवार को मल्टी स्किल कल्याण गुरुकुल में प्लंबर और शटरिंग कारपेंटर ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त 28 छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया। ये सभी छात्र शोभा कंस्ट्रक्शन, कोच्ची में कार्यरत रहेंगे।

इस संबंध में गुरुकुल खूंटी के प्राचार्य किशोर चंद्र मोहंती ने कहा कि गुरुकुल गरीब लड़के-लड़कियों को आधुनिक प्रशिक्षण देकर बेहतर जीवन शैली एवं सुरक्षित रोजगार देने के लिए राज्य सरकार के अधीन एक नया आयाम लिख रहा है। अब तक कल्याण गुरुकुल खूंटी से विभिन्न ट्रेड में 1930 से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग देकर देश-विदेश में रोजगार से जोड़ा गया है। नियुक्ति पत्र वितरण के बाद विदाई समारोह में गुरुकुल के सभी सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश