अभियान चला कर रोकें वन भूमि का अतिक्रमण, ओवरलोडिंग पर हो कार्रवाई : आयुक्त
हजारीबाग कमिश्नर ने रामगढ़ जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
रामगढ़, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में भू माफियाओं और ट्रांसपोर्टर्स की दादागिरी नहीं चलेगी। हजारीबाग आयुक्त पवन कुमार सोमवार को रामगढ़ पहुंचे तो सबसे पहले इसी मुद्दे पर अधिकारियों से बात की। वह राजस्व और अवैध कारोबार को लेकर काफी सख़्त दिखे। समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने साफ निर्देश दिया कि वन भूमि पर अतिक्रमण किसी कीमत पर नहीं होगी। अगर जिला प्रशासन को अभियान चलाना पड़े तो भी भू माफियाओं को खदेड़ने में पीछे नहीं हटेंगे। यहां प्रमंडलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित विषयों पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान आंतरिक संसाधन (राजस्व संग्रह ), विभिन्न स्तरों के राजस्व न्यायालय वादों की समीक्षा, लंबित अन्य राजस्व विभाग से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन पर पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
कमिश्नर ने डीएफओ से ली पूरी जानकारी
बैठक के दौरान आयुक्त ने डीएफओ नीतीश कुमार से वन प्रमंडल विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी ली। साथ ही फॉरेस्ट जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने व अवैध खनन के विरूद्ध व्यापक रूप से अभियान चलने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने उत्पाद विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी जितने भी कम्पोजिट शराब की दुकाने हैं उन सभी दुकानों का औचक निरीक्षण कर एमआरपी, डुप्लीकेसी आदि से संबंधित निरीक्षण करना जरूरी है। किसी भी तरह से गलत पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले में स्थित बार और क्लब का भी निरीक्षण कर मानकों का जांच करने का निर्देश दिया गया।
ओवरलोडिंग मामले में ट्रांसपोर्टर पर हो करवाई
जिला परिवहन द्वारा किए जा रहें कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर, ओवरलोडिंग, अवैध परिवहन को लेकर जिले के मुख्य मार्गो पर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने वाहनों की रिस्ट्रिक्शन प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने जिले में संचालित पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण कर दिए गए मानकों पर नहीं पाए जाने वाले संबंधित पेट्रोल पंप संचालक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग , भूमि सुधार निबंध विभाग, खनन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा के उपरांत आयुक्त पवन कुमार ने राजस्व बढ़ोतरी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि,जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश