खूंटी से मैसूर भेजे गये 20 आदिवासी युवक-युवतियां

 


खूंटी, 4 फ़रवरी (हि.स.)। 94 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और नेहरू युवा केंद्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 20 आदिवासी युवक-युवतियों को रविवार को बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्रा के निर्दश पर मैसूर के लिए रवाना किया गया। ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से सीआरपीएफ और नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आदिवासी युवक-युवतियों को देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में मानसिक व कौशल विकास के लिए भेजा जा रहा है।

इस बार आदिवासी युवक एवं युवतियों के कुल 12 बैच को देहरादून, जम्मू कश्मीर, नासिक, मुंबई, कोलकाता, पुणे, मैसूर, बेंगलुरू, हैदराबाद, नागपुर एवं लखनऊ के लिए भ्260 युवक एवं युवतियों को खूंटी जिले से भेजा जाना है। इसी क्रम में रविवार को 12वीं बैच को मैसूर के लिए रवाना किया गया।

कार्यक्रम के दौरान युवा-युवतियों को मैसूर में छह से 12 फरवरी तक रखा जाएगा। वहां वे राज्य की संस्कृति, कला व परिवेश से अवगत होंगे। मृत्युंजय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी ने युवक व युवतियों का उत्साह वर्धन किया तथा हरी झंडी दिखाकर उनके वाहन को रवाना किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल