खूंटी में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए चला पंजीकरण अभियान

 


खूंटी, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को विशेष रूप से 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर अभियान चलाया गया। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने तोरपा प्रखंड परिसर में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही प्रखंड के बूथों में वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया। इसके अलावा वृद्ध मतदाताओं के बीच कंबलों का वितरण भी किया गया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान 80 प्लस आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को जोड़ने की पहल है। आवश्यकता है कि सभी का वोटर आइडी कार्ड बनाया गया है। यदि घर के बुजुर्ग मतदान के प्रति जागरूक होंगे, तो पूरा परिवार और गांव भी जागरूक बनेगा। हमारा उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत बुजुर्ग मतदाताओं को जोड़ा जाय। हम सभी को मतदान के प्रति सजग और जागरूक बनने की आवश्यकता है। एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्वों को साझा किया गया।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जिले भर के बूथों में 80 प्लस आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को जागरूक और प्रोत्साहित किया जा रहा है। फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के निमित्त ट्रांजेडर, पीवीटीजी, यौनकर्मी, 80 प्लस आयु वर्ग, दिव्यांगजन, गृहविहीन लोगों और आश्रय गृहों में निवास करनेवाले सभी पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में शत् प्रतिशत निबंधन के लिए अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश