लूट और डकैती कांड का जल्द करें उद्भेदन: एसपी
रामगढ़, 24 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बुधवार को क्राइम मीटिंग के दौरान लूट और डकैती कांडों का तत्काल उद्भेदन करने को कहा। उन्होंने लंबित काण्डों के निष्पादन करने, पुराने काण्डों में शामिल अभियुक्तों को ससमय कोर्ट में हाजिर करने का निर्देश दिया।
एसपी ने अक्टूबर में प्रतिवेदित और निष्पादित विशेष प्रतिवेदित एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्डों की जानकारी ली। जेवर दुकान, बैंक, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज में सुरक्षा के दुष्टिकोण से पेट्रोलिंग करने, वाहन चेकिंग की प्रविष्टि रक्षक ऐप में करने, संपत्ति मूलक, आर्म्स एक्ट, संगठित आपराध के काण्डों में जेल से बाहर आय आरोपितों का सत्यापन करने क निर्देश दिया। मालखाना का चार्ज सभी थाना प्रभारी ग्रहण करने , मालखाना में रखे पुराने लावारिस एवं कोर्ट से निष्पादित काण्डों में जब्त समर्पित का निष्पादन करने के लिए निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक की ओर से विगत माह में प्रतिवेदित काण्डों की अपेक्षा 03 या 03 से अधिक काण्डों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ता एवं थाना प्रभारी को पुरस्कृत किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश