किसानों की समस्याओं का करें निवारण, नहीं तो होगा आंदोलन:अर्चना महतो

 


रामगढ़, 18 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ डेली मार्केट में किसानों को अपने उत्पाद को बेचने में हो रही परेशानी को लेकर किसान सहयोग समिति एक बार फिर मुखर हुआ है। समिति के पदाधिकारियों ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से इस समस्या का निराकरण करने का अनुरोध किया है। अगर डेली मार्केट में किसानों को सुविधा नहीं मिलती है, तो फिर किसान सहयोग समिति आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।

मौके पर मुर्रामकला की पूर्व मुखिया अर्चना महतो एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो ने कहा कि छावनी परिषद रामगढ़ स्थित डेली मार्केट दशकों पुराना मार्केट है, जहां पर रामगढ़ जिला के दर्जनों गांवों के किसान प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के स्वयं द्वारा उत्पाद सब्जियां बेचकर अपना जिविकोपार्जन कर रहे हैं, ऐसे में डेली मार्केट से सब्जी विक्रेताओं को हटाकर न्यू बस स्टैंड कैंपस के न्यू वेजिटेबल जोन में शिफ्ट करना गलत है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही, पूर्व मुखिया प्रयाग महतो एवं ओम प्रकाश महतो ने कहा की झारखंड कृषि उपज बाजार अधिनियम 2000 की धारा-6 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखंड के राज्यपाल द्वारा उक्त अधिसूचना के तहत कृषि सहकारिता एवं गन्ना विकास विभाग, झारखंड सरकार के अधिसूचना सं. विविध 17/01/955 दिनांक 07/0 8/ 2001 एवं अधिसूचना संख्या 5 कृ.बि.प. 43/02-31 दिनांक 10 /1/ 2003 ने रामगढ़ डेली मार्केट क्षेत्र को हरी सब्जी बेचने के लिए बाजार प्रांगण घोषित किया है। ऐसे में स्वयं उत्पाद किसानों को डेली मार्केट से हटाना उचित नहीं है।

जबकि, अनिकेत ओहदार एवं अनिल पटेल ने कहा कि डेली मार्केट में किसानों के लिए बने शेड को बिचौलियों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है, उन्होंने शेड को अविलंब बिचौलियों से खाली करवा कर किसानों को उपलब्ध कराने की मांग किया है समाजसेवी पवन कुमार महतो एवं लुकेश महतो ने डेली मार्केट में शौचालय, शेड तथा पीने के लिए स्वच्छ पानी आदि मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की है

प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मुखिया अर्चना महतो, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो, पूर्व मुखिया प्रयाग महतो, ओम प्रकाश महतो, अनिकेत ओहदार, अनिल पटेल, पवन कुमार महतो, लुकेश महतो, विनोद कुशवाहा, मनीष महतो, रोहित महतो, केदारनाथ बेदिया, सुरेश कुमार महतो आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना