सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मतदाताओं को करेंगे जागरूक
रामगढ़, 17 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप नोडल पदाधिकारी इंदु प्रभा खालखो को मतदाताओ को जागरूक करने हेतु निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में बीएलओ, दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक मतदाता जागरूकता संदेश को पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मतदान की तिथि या पात्रता के संबंध में मतदाताओं तक विभिन्न पोस्टर बैनर के माध्यम से जागरूक करने के लिए उपस्थित सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से अपील किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश