चार टन कोयला जब्त

 


रामगढ़, 8 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के मांडू थाना क्षेत्र के जंगलों में कोयले के तस्कर काफी सक्रिय हैं। पुलिस की सक्रियता की वजह से तस्करों के मंसूबे विफल हो रहे हैं। मांडू थाना क्षेत्र के नोनियाबेड़ा रंगुबेड़ा के जंगल में इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा और थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के द्वारा छापेमारी की गई तो अवैध तरीके से भंडारी कर रखा गया चार टन कोयला जब्त किया गया। एसपी अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात कोयला तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश