सामान्य प्रेक्षक ने आरओ सहित अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की
पलामू, 25 अप्रैल (हि.स.)।पलामू लोकसभा निर्वाचन के लिए आगामी 13 मई को मतदान होना है। इसी क्रम में चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर सामान्य प्रेक्षक रेम्या मोहन ने गुरूवार को विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने पलामू लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन से कुल नामांकन की जानकारी ली।
बताया गया कि कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है। बैठक में सामान्य प्रेक्षक ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले की संख्या, पोस्टल बैलेट का स्ट्रांग रूम आदि की जानकारी ली। उन्होंने ईवीएम रेंडमाइजेशन, पोलिंग स्टाफ का रेंडमाइजेशन आदि से भी अवगत हुई। इसके अलावे उन्होंने नामांकन के सभी वीडियो रेकॉर्डिंग का भी अवलोकन किया। उन्होंने सभी संबंधितों को आदर्श आचार संहिता के नियमों के अनुरूप व आरओ हैंडबुक में दिये गये मैनुअल्स के अनुसार ही सभी कार्य करने पर बल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप