सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान गुरुवार से
खूंटी, 10 जनवरी (हि.स.)। सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान के तहत विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ अतुल कुमार चौबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयेाजित की गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार सहित सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे। सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान के सफल संचालन कों लेकर बुधवार को सभी प्रखण्डों में भी प्रखण्ड स्तरीय विशेष बैठक का आयोजन किया गया। अड़की प्रखण्ड में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 11 जनवरी को आहूत कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई और इसे सफल बनाने का निर्देश दिया गया। कर्रा प्रखण्ड में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने गुरुवार के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी विद्यालय के प्रभारी शिक्षकों, संकुल-प्रखण्ड साधनसेवी को सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान के हरेक बिन्दु से अवगत कराया गया। 11 जनवरी को सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक बच्चों को स्कूल लाने के लिए सुबह-सुबह सीटी बजाते हुए बच्चों की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने का निर्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल