तीसरे दिन भी सिरका कोलियरी रही बंद, दंगल को लेकर नहीं हुआ समझौता
रामगढ़ अंचल अधिकारी ने दंगल के विवाद को सुलझाने के लिए की पहल, वार्ता विफल
रामगढ़, 29 फरवरी (हि.स.) । दंगल की लड़ाई को लेकर सिरका कोलियरी तीसरे दिन भी बंद रही। लोकल सेल समिति और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच समझौता नहीं होने की वजह से डिस्पैच पूरी तरीके से ठप रहा।
सिरका कोलियरी को शुरू करने के लिए रामगढ़ अंचल अधिकारी ने गुरुवार को एक बार फिर पहल की। लेकिन लोकल सेल समिति ने विस्थापितों और प्रभावितों को किसी प्रकार का लाभ देने से इनकार कर दिया। अनिश्चितकालीन बंदी का नेतृत्व कर रहे कांग्रेसी नेता समसूद खान ने बताया कि जनवरी महीने में ही सीसीएल प्रबंधन को उन्होंने एक पत्र लिखा था। इसमें स्थानीय मजदूरों, विस्थापितों और प्रभावितों को लोकल सेल में शामिल करने के बाद कही थी। साथ ही यह भी कहा था कि 5 वर्ष पूर्व जब कोलियरी बंद हुआ था तब मजदूरों का लगभग एक करोड़ रूपया सेल समिति के पास था। वह पैसा भी समिति के सदस्य डकार गए। इतने वर्षों बाद जब कोलियरी को सीटीओ मिला तब स्थानीय मजदूरों को एक बार फिर कोलियरी से दूर रखने की साजिश रची गई।
पिछले एक महीने में तीन बार वार्ता हो चुकी थी। लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। गुरुवार को एक बार फिर अधिकारियों की मौजूदगी में वार्ता तो हुई, लेकिन वह फिर बेनतीजा ही रही। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे मजदूरों ने साफ कह दिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी कोलियरी में काम था अब रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश