जरूरतमंदों के साथ श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर संस्था ने मनाई मकर संक्रांति
Jan 15, 2026, 20:21 IST
रामगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला संस्था ने मकर संक्रांति का त्योहार जरुरतमंद लोगों के साथ मनाया। गुरुवार को हलवा का प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर अध्यक्ष बिमल बुधिया ने कहा कि मकर संक्रांति पर प्रत्येक वर्ष इस तरह का कार्य किया जाता है। इस कार्य में लगे समाज के सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर मुरारी लाल अग्रवाल, सुनील गोयल, पंकज बरेलिया, विकास शाह, संजू गोयल, विनीत बरेलिया, नरेश अग्रवाल, जगदीश प्रसाद गोयल सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश