बाबा आम्र्रेश्वर धाम का श्रवाणी मेला 22 जुलाई से शुरू होगा , डीसी ने की तैयारियों की समीक्षा
खूंटी, 13 जुलाई (हि.स.)। झारखंड के मिनी
बाबा धाम के
रूप में विख्यात
बाबा आम्रेश्वर धाम
में एक माह
तक चलनेवाला श्रावणी
मेला 22 जुलाई से शुय
हो जायेगा। इसका
समापन 19 अगस्त को होगा।
श्रावणी मेला को
लेकर उपायुक्त लोकेश
मिश्रा और पुलिस
अधीक्षक अमन कुमार
ने शनिवार को
बाबा आम्रेश्वर धाम
मंदिर स्थित सभागार
में मंदिर प्रबंधन
समिति के पदाधिकारियों
के साथ बैठक
कर तैयारियांे की
समीक्षा की। इस
दौरान जिला प्रशासन
के वरीय पदाधिकारी
भी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त
ने कहा कि
श्रावण महीने में आम्रेश्वर
धाम में भक्तों
की काफी भीड़
उमड़ती है। यहां
आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी
प्रकार की कठिनाई
न हो, यह
हमारी पहली प्राथमिकता
है।
उन्होंने श्रावणी
मेला को लेकर
मंदिर एवं मंदिर
परिसर के आसपास
की साफ-सफाई,
पेयजल की व्यवस्था,
मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था,
क्षेत्र में निरंतर
विद्युतापूर्ति, दंडाधिकारियों, सुरक्षा बलों और
वोलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति,
सड़क मरम्मत, पार्किंग
की व्यवस्था, पारा
मेडिकल टीम की
प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन की तैनाती
समेत अन्य व्यवस्था
को लेकर संबंधित
अधिकारियों को कई
निर्देश दिये। उपायुक्त ने
मंदिर प्रबंधन समिति
को अपने स्तर
से वोलेंटियर्स की
सूची साझा करने
एवं क्षेत्र के
दुकानदारों से अनिवार्य
रूप से डस्टबीन
का उपयोग करने
को कहा, ताकि
क्षेत्र को स्वच्छ
रखा जा सके।
महिला, पुरुष एवं वीआइपी
दर्शन की व्यवस्था
को लेकर भी
आवश्यक निर्देश दिए गए।
श्रद्धालुओं के लिए
एंट्री और एग्जिट
पॉइंट की भी
व्यवस्था करने का
निर्देश दिया गया।
सड़कों की मरम्मत
और सड़कों के
आसपास की झाड़ियों
की कटाई को
लेकर पथ निर्माण
विभाग को निर्देश
दिया गया। बनई
नदी के समीप
खराब पड़े ट्रांसफार्मर
को भी अविलंब
बदलने का निर्देश
कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल
को दिया गया।
श्रावणी मेला प्रारंभ
होने से पूर्व
वॉलिंटियर्स एवं सुरक्षा
कर्मियों की जॉइंट
ब्रीफिंग करने को
कहा गया। साथ
हीं एसडीओ और
एसडीपीओ को संयुक्त
रूप से व्यवस्था
का जायजा लेने
का निर्देश डीसी
ने दिया। उन्होंने
कहा कि पिछले
वर्ष से हम
और भी बेहतर
व्यवस्था सुनिश्चित करें और
श्रद्धालुओं को बेहतर
अनुभव कराए,
यह हमारा प्रयास
है।
बैठक में
पुलिस अधीक्षक ने
श्रावणी मेला के
दौरान सुरक्षा व्यवस्था
पर जोर देते
हुए फोर्स डेप्लॉयमेंट
एवं वॉलिंटियर्स की
डेप्लॉयमेंट पर चर्चा
की। उन्होंने कहा
कि पर्याप्त संख्या
में श्रावणी मेला
के दौरान फोर्स
की प्रतिनियुक्ति की
जाएगी। मंदिर प्रबंधन समिति
भी अपने स्तर
से सक्रिय वॉलिंटियर्स
के नाम साझा
करे, जिससे उन्हें
श्रावणी मेला के
दौरान प्रतिनियुक्त किया
जा सके। उन्होंने
मंदिर प्रबंधन समिति
की ओर से
इस दौरान लगाए
जाने वाली लाइट
को पर्याप्त संख्या
में लगाने को
कहा, जिससे रात्रि
के समय श्रद्धालुओं
को समस्या न
हो।
उन्होंने कहा
कि श्रावणी मेला
के दौरान बनई
नदी से आमरेश्वर
धाम मंदिर तक
लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की
जाएगी। ट्रैफिक डायवर्सन पर
चर्चा करते हुए
बताया गया कि
ट्रैफिक को डायवर्ट
किया जाएगा, जिससे
जाम की समस्या
उत्पन्न न हो।
बैरिकेडिंग आदि लगाने
को लेकर भी
बात कही गई,
उन्होंने जगह-जगह
लाउडस्पीकर एवं साइनेज
बोर्ड लगाने का
भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान
मंदिर प्रबंधन समिति
द्वारा कई सुझाव
एवं प्रस्ताव जिला
प्रशासन के समक्ष
रखे गए। बैठक
के पश्चात उपायुक्त
एवं पुलिस अधीक्षक
ने मंदिर परिसर
का जायजा लिया
एवं संबंधित अधिकारियों
को आवश्यक निर्देश
दिए। बैठक में
मुख्य रूप से
डीसीएलआर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
खूंटी और तोरपा,
सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क
पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर
पंचायत, कार्यपालक अभियंता पेयजल,
विद्युत सहित अन्य संबंधित
पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा / शारदा वन्दना