सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने विधायक आलोक को सौंपा ज्ञापन
विधानसभा सत्र में सवाल उठाने का आग्रह
पलामू, 6 दिसंबर (हि.स.)। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा समन्वय समिति ने बुधवार को विधायक आलोक चौरसिया को ज्ञापन सौंपा। नेतृत्व अमलेश कुमार चौरसिया एवं अनुराग सिंह ने किया। समिति के राज्य सदस्य विनोद तिवारी ने विधायक से विधानसभा सत्र के दौरान उनकी मांगों के संबंधित प्रश्न उठाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनते ही तीनमहीने के अंदर वेतनमान दे दिया जाएगा, परंतु अभी तक वेतनमान नहीं दिया गया। अगर नहीं देना था तो झूठा वादा क्यों किया?
विधायक से वेतनमान एवं राज्यकर्मी का दर्जा देने, सहायक अध्यापकों को अल्पसंख्यक विद्यालयों की तर्ज पर वेतनमान 9300 से 34800 करने, बिहार राज्य में आकलन व सीटेट को मान्यता देन व वेतनमान एवं ग्रेड पे लागू करने, सहायक अध्यापकों की सेवा अवधि 60 वर्ष से बढ़कर 65 वर्ष करने, 2018 एवं उससे पूर्व आंदोलन में हुए केस वापस लेने, राज्य में जारी सहायक आचार्य की बहाली रद्द करने, छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षक की रिक्त संख्या 70000 करने, 20 वर्षों से कार्यरत सहायक अध्यापकों को सरकारी पद पर समायोजन करने आदि मांग शामिल है। विधायक ने विधानसभा में जोरदार प्रश्न उठाने का भरोसा दिलाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप